गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए प्रदेश में आयुष विकास कार्यक्रमों को गति देने की मांग की है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के गठन के साथ ही सभी राज्य सरकारों द्वारा गठित राज्य आयुष मंत्रालयों से सीधे संबंद्धता के निर्देश क्रम में उत्तर प्रदेश में आयुष विकास कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान, रहमान खेड़ा लखनऊ से आज भी संबद्ध है। एसी स्थिति में केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के कार्यक्रमों का लाभ सीधे उत्तर प्रदेश के प्रकृति के अनुकूल नहीं मिल रहा है। सांसद ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्रत्यावेदन के अनुसार उत्तर प्रदेश आयुष विकास कार्यक्रमों को उत्तर प्रदेश आयुष मंत्रालय द्वारा संबद्ध कराया जाय ताकि केन्द्रीय आयुष कार्यक्रमों का लाभ प्रदेशवासियों को त्वरित गति से मिल सके।