कासिमाबाद। बहादुरगंज नगर अध्यक्ष रियाज अंसारी पर जमीन हड़पने व जान से मारने की धमकी के साथ जालसाजी के आरोप पर एफआईआर दर्ज हुई है। पीड़ित वसीम अहमद के अनुसार नगर पंचायत बह्युदरगंज के चेयरमैन रेयाज अंसारी द्वारा फर्जी नक्शे के आधार पर बलप्रयोग कर कुछ अवैध निर्माण भी करा लिया गया है। साथ ही उक्त भूमिखण्ड पर फर्जी तरीके से एस डी एम कासिमाबाद का आदेश व मुहर लगाकर थाना कासिमाबाद व पुलिस चौकी बहादुरगंज को अपने प्रभाव में लेकर अवैध निर्माण कराया गया। मामले में धमकी देने लगे कि अगर मुकदमे में ज्यादा पैरवी करोगे तो तुम्हारा हस्र बुरा होगा। पीड़ित का आरोप है कि मुहल्ले में नगर पंचायत के चेयरमैन रेयाज अंसारी व ओमप्रकाश राय व उनके साथ 20-25 लोग मेरे घर पर आये तथा मुझे खोजते हुए धमकी दिए। पुलिस पीड़ित के तहरीर पर रियाज अंसारी और ओमप्रकाश राय सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटीहुई है।