![](https://pardafashnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025_0104_210215-750x470.png)
गाजीपुर। एक तरफ बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बकायेदारों के खिलाफ विभाग की छापेमारी लगातार जारी है। इसी क्रम में आज शहर के कई क्षेत्रों समेत ग्रामीण इलाकों में भी टीम द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। विद्युत वितरण खण्ड नगर के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि आज गाजीपुर शहर, मोहम्दाबाद एवं करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने एवं बकाया बिल वसूली हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 61 लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया कि अभियान के दौरान गाजीपुर शहर में बड़ीबाग, लाल दरवाजा फीडर के अधिक लाइनलॉस क्षेत्र में 10 FIR दर्ज कराई गई इसके अतिरिक्त रौजा उपकेन्द्र के अंतर्गत चौरही गांव में 13 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। मोहम्मदाबाद उपकेंद्र के अंतर्गत हाइलाईन लॉस वाले युसुफपुर फीडर पर 20 लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। करीमुद्दीनपुर उपखण्ड के अंतर्गत करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र पर उतरांव क्षेत्र में 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है इसके अतिरिक्त बाराचावर उपकेंद्र के अंतर्गत 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है एवं खैरबारी उपकेंद्र के अंतर्गत 8 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया कि एक दिन में 61 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने से बिजली चोरी एवं बकायेदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है जिसमें ब्याज में 90 प्रतिशत तक माफी दी जा रही है। दिसंबर माह में खण्ड में लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं से 13 करोड़ की वसूली की गई है। ब्याज माफी योजना 31 जनवरी तक चलेगा।