गाजीपुर। ददरीघाट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में आयोजित 51 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं कलश यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत मौजूद रहीं। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं पूजन करके किया। जमानिया नगर में मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा ने अपने आवास पर राज्यसभा सांसद का स्वागत कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में जमानिया नगरवासियो ने राज्यसभा सांसद का स्वागत किया। साथ ही राज्यसभा सांसद ने नवनियुक्त जमानिया नगर मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा एवं जमानिया दक्षिण के मंडल अध्यक्ष संदीप बिन्द को पुष्प-गुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया।राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत ने नये मंडल अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश मे परिवर्तन की लहर है। देश विकसित भारत बनने की ओर बढ रहा। ऐसे में आप सबकी जिम्मेदारी नेतृत्व के संकल्पों को पूरा करने में महत्वपूर्ण है। अगला कार्यकम ग्रामसभा धुस्का जमानिया में प्रथम आगमन पर ग्रामप्रधान सरिता खरवार द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि 2014 की तुलना में 2023 में देश के हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विदेशों में भारत की सम्मान बढ़ा है, बल्कि देश के भीतर भी गरीब, वंचित, किसान, महिला समेत सभी वर्गों का समेकित विकास हुआ है।मोदी सरकार और उसके पहले की सरकारों के नजरिये में मूलभूत अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के समाधान के लिए टुकड़ों में कदम उठाए जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पहली बार समस्याओं के संपूर्ण समाधान की योजनाएं बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करने का भी काम किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि शौचालय, पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, नल से जल जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं।