गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: अहीर रेजीमेंट की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष :- सुजीत



गाजीपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महसभा व यादव उत्थान समिति के तत्वावधान में यदुवँशी सामाजिक सुधार महासम्मेलन में मुख्यातिथि विधायक डॉ वीरेंद्र यादव मुख्यवक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ संदीप यादव थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पँचायत पूर्व चेयरमैन सीमा यादव ने की कार्यक्रम प्रभारी यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव व सयोंजक यादव उत्थान समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव थे मंच संचालन इस्लामवाद के प्रधान रामज्ञान सिंह व विजय यादव और फुल्ली के पूर्व प्रधान विजय यादव ने किया मुख्यातिथि जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कोई भी समाज का भला मात्र शिक्षा से ही हो सकता है इस लिए युवा पहले पढ़ाई करें और समाज के जागरूक लोग सभा के माध्यम से होनहार बच्चों की मद्त करें हम सब एक है हर वक्त सुख दुःख में अपने समाज कर साथ खड़ा रहूंगा यह हमारा समाज निस्वार्थ समाज है हर समाज को इसको मद्दद गार बनना चाहिए मुख्यवक्ता डॉ संदीप यादव ने कार्यक्रम प्रभारी सुजीत यादव व सयोंजक सुब्बा यादव को बधाई शुभकामनाएं दी और बताया कि  ऐसे यदुवँशी महापंचायत में दो कुरी का बेटी रोटी का नाता में संकल्प का संकल्प लेना समाज को एकता मजबूती प्रदान करेगा इस अवसर पर सादात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव व  सदर ब्लॉक प्रमुख राजदेव  यादव ने बोला दल से ऊपर उठकर समाज के लिए सभी लोग एक होकर कार्य करें सपा के पूर्व अध्यक्ष रामधारी यादव जी ने बताया कि हमारा समाज बड़ा समाज है सभी समाज का सम्मान और एक साथ मिलकर समाज का उत्थान करने से जिला प्रदेश देश का भला होगा  देवकली ब्लॉक प्रमुख उपेंद्र जी ने बताया कि दोनो कुरी में शादी करना मुझे गर्व हुआ आगे सबको कदम उठाना चाहिए यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने आये हुए सभी स्वजतायी प्रबुद्धजनों का स्वागत अभिन्दन किया और बताये की हमारा अहिर रेजिमेंट की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष इस अवसर पर बार के अध्यक्ष रामयस यादव जी मोहम्दाबाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंदा यादव रामकृत यादव ज़मानियाँ पूर्व ब्लॉक प्रमुख दयाशंकर यादव  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रणजीत यादव सदस्य जिला पंचायत साथी पाचू यादव आकाश यादव  महेश यादव  नरेंदर यादव  टिंकू यादव  खेदन यादव  पंकज यादव सपा के पूर्व अध्यक्ष सपा सुदर्शन यादव  वरिष्ठ नेता मुन्नन यादव पूर्व अध्यक्ष बृजकिशोर यादव पूर्व जिलापंचायत पंचायत  प्रत्याशी अजय करैला  सपा जखनियां अवधेश यादव राजू  सैदपुर अध्यक्ष कमलेश यादवजंगीपुर अध्यक्ष राजेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे