गाजीपुर। नव वर्ष के आगमन के साथ ही शुरू हुई भयंकर शीत लहर और कड़ाके की ठंड के चलने जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सरकार द्वारा अलाव न जलाए जाने से गरीबों के सामने ठंड से बचने की समस्या को देखते हुए समाजसेवियों ने अपने अंदाज में लोगों को ठंड से बचाव की पहल की है। ठंड को देखते हुए दुल्लहपुर क्षेत्र के धामूपुर निवासी समाजसेवी अनिकेत चौहान ने अपने ग्राम पंचायत के चौहान चौक चौराहे, राजभर बस्ती, ददरा हरिजन बस्ती, चकमकपुर समुदायिक शौचालय सहित कई स्थानो पर अलाव जलवाया। अलाव जलने से राहगीरों, दुकानदारों व गरीब ग्रामीणों तक को ठंड से राहत मिल रही है। अनिकेत चौहान के इस पहल की ग्राम पंचायत धामूपुर के ग्रामवासियों ने सराहना की है और सम्पन्न लोगों से ऐसे मानवीय कार्य में भागीदारी निभाने का आग्रह किया है। इस मौके पर समाजसेवी अनिकेत चौहान ,ओमप्रकाश राजभर ,राजेश राजभर , बालचंद ,प्रदीप चौहान ,हर्ष गिरी, सुनील राजभर, पप्पू मधेशिया ,योगेंद्र ,धुन्नू यादव आदि मौजूद रहे।