गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर की लीला टीम ने मुंबई में सजाया सीता स्वयंवर



गाजीपुर। पूर्वाचंल की रामलीला महाराष्ट्र के माया नगरी में अपने मंचीय कला की अदभुत छटा बिखेर रही है। गाजीपुर जिले के सिधौना गांव की काशी रंगमंच कला परिषद के कलाकार मुंबई के सांताक्रुज इलाके में धर्मवीर मैदान में धनुषयज्ञ की लीला मंचन कर लोगों का मन बरबस ही मोह लिया है। काशी के पौराणिक रामलीला कला को देख मुंबई महानगरी के लोग चकित रह गए। महाराज जनक के दरबार में धनुषयज्ञ की लीला के सभी कलाकारों की जमकर प्रसंशा हुई। राम के संतुलित संवाद और लक्ष्मण के आक्रोश को महिलाओं ने खूब ठहाके लगाकर सुना। रावण के अहंकार और वाणासुर के उपकार की नोंक झोंक से लोग रोमांचित हो उठे। श्रीराम सीता का वरमाला के समय महिलाओं सहित पुरुषों ने भी झूमकर आनंद उठाया। नारद की चुहलबाजी और मनोरंजक संवाद ने लोगों की खूब हंसाया। जनक दरबार में बंदीजन के बहुभाषी संवाद से लोग अचरज में पड़ गए। अंत में परशुरामजी की क्रोधाग्नि ने लोगों को विस्मय से भर दिया। मुंबई के श्रीरामचरित मानस मंडल समिति के सौजन्य से आयोजित इस दो दिवसीय लीला को देखने मुंबई के कई उपनगरों से लोग पहुच रहे है। लोगों की भारी भीड़ में महिलाएं रामलीला के जीवंत अभिनय को देख भाव विव्हल हो रहीं है। नारद के किरदार में पत्रकार विन्देश्वरी सिंह ने जब प्रयागराज के महाकुंभ में सबको पहुचने का निमंत्रण दिया तो मुंबईकर लोगों ने बड़ी गर्मजोशी से इस निमंत्रण का स्वागत किया। भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और आयोजक मंडल के पदाधिकारी शिवनारायण सिंह ने कहा कि काशी की रामलीला का महात्म्य पूरे विश्वभर में है। जिसे सिधौना की लीला टीम देशभर में घूम घूमकर प्रचारित प्रसारित कर रहा है। भारतीय शिक्षा संस्कृति और सभ्यता का जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से रामलीला का आयोजन किया गया। जिसमें लीला टीम का मंचन सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे