करंडा थाना पुलिस को मिली सफलता
गाजीपुर। पिकप वाहन पर लाद कर बध के लिए ले जाये जा रहे 11 गोवंशों को करण्डा थाना पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। बताया गया कि क्षेत्र भ्रमण व रात्रिगश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग करते हुए पुलिस टीम ने चोचकपुर तिराहे के पास पिकप वाहन संख्या यूपी 67 एटी 8718 को रोका गया तो वाहन चालक, वाहन को रोककर खेत में कूदकर भागने में सफल रहा। पिकप वाहन में दो गाय, दो साड़ व सात बछड़े क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए पशुओं को गो आश्रय स्थल दाखिल किया गया। वाहन का स्वामी सुरेन्द्र पुत्र जोखू प्रसाद निवासी रघुनाथपुर खुरहुजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली का निवासी है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल,उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव मय टीम थाना करण्डा जनपद गाजीपुर रहे।
[1/8, 7:09 PM] पत्रकार अमित उपाध्याय ✍️: गाजीपुर
सड़क हादसे में किशोर की मौत
गाज़ीपुर। नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत नगसर-उतरौली मार्ग पर आज बुधवार को सडक हादसे किशोर छात्र राकेश राजभर उम्र करीब 16 वर्ष निवासी उतरौली की मौत हो गई,जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया,जबकि इस हादसे की जानकारी होते ही सन्नाटा पसर गया। मृत किशोर के पिता नंदलाल राजभर ने बताया कि उनके तीन पुत्र है,जिनमे विनय सबसे बडा जबकि मृतक राकेश माझिल था और सबसे छोटा गोलू है,पिता ने बताया कि उनका माझिल पुत्र ( मृतक) एक दिन पहले किसी काम से अपने मामा के गाँव सुगवलियां गया था,बताया कि आज बुधवार को वहाँ से वापस गाँव के लिए उनका पुत्र निकला। इसी बीच रास्ते में जा रहे एक ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर चढ गाँव के लिए चल दिया,विलखते हुए बताया कि इसी बीच ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से उसपर बैठा उनका पुत्र नीचे गिर गया,जिसके कारण वह गंम्भीर रूप से जख्मी हो गया,उसके बाद आननफानन में नगसर पीएचसी ले जाया गया,हालात गंम्भीर देख वहां से रेवतीपुर सीएचसी ले जाया गया,जहाँ चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया ।मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र राकेश राजभर नगसर स्थित एक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था,जो पढने में काफी होनहार था,बताया कि वह खुद मजदूरी कर परिवार का किसी तरह जीविकोपार्जन चलाता है।नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हादसे में मृत किशोर के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिए,जिसके बाद पंचनामा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।