सैदपुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में सैदपुर के पत्रकारो ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (IAS) सैदपुर को सौंपा पत्रक
सैदपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सैदपुर अध्यक्ष पवन मिश्रा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सैदपुर को राष्ट्रपति के नाम पत्रक दिया गया एवं दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई! इस दौरान मौजूद महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यो द्वारा दिनों दिन पत्रकारिता के क्षेत्र मे बढ़ती असुरक्षा तथा आए दिन घटते अप्रिय घटनाक्रम पर चिंता जाहिर करते हुए, युवा पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की नृशंस हत्या पर रोष एवं शोक व्यक्त किया।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन कर रहे संगठन के तहसील अध्यक्ष पवन मिश्रा के द्वारा कहा गया कि कलमकार पत्रकार समाज का आईना होते है, जो समाज का स्वरुप होता है पत्रकार उसे प्रकाशित करता है, लेकिन देखने में यह आ रहा है कि समाज के विकृति को उजागर करने का प्रतिफल पत्रकार को आघात के रुप में झेलना पड़ रहा है।
तो वहीं संगठन के सदस्य शुभम मोदनवाल द्वारा पत्रकारिता की चुनौती एवं अवरोधों का विस्तार से वर्णन किया गया। साथ ही निरंतर घट रही दुखद घटनाओं एवं असुरक्षित होते पत्रकारिता के क्षेत्र पर चिंता जाहिर करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।
तो वहीं संगठन के सदस्य “ओमप्रकाश और पारसनाथ” ने कहा कि दिनों दिन बिगड़ती पत्रकारिता की दशा और असुरक्षा के पनपते माहौल का उल्लेख करते हुए सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून के त्वरित क्रियान्वन की आवश्यकता पर बल दिया।
पत्रक देने वालों में पत्रकार शुभम मोदनवाल, मोतीलाल कश्यप पारसनाथ कुशवाहा ,ओम प्रकाश आकाश पांडे, शुभम कुमार, सिद्धार्थ सिंह ,शिवम यादव उपस्थित रहे।