गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: जिला जज ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का उद्घाटन




गाजीपुर। संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय जनपद गाजीपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय गाजीपुर के परिसर में निर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षा का उद्घाटन एवं शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजीपुर धर्मेंद्र कुमार पांडे के द्वारा जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ईरज राजा के उपस्थिति में किया गया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षा के आरंभ हो जाने से जनपद गाजीपुर में कार्यरत पुलिसकर्मियों व अन्य सरकारी कर्मी अपने से संबंधित मुकदमों में कार्य स्थल पर ही अपनी गवाही अंकित कर सकेंगे. अब उन्हें गवाही हेतु गैर जनपद जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी,जिसे मुकदमों का त्वरित निस्तारण हो सकेगा तथा संसाधनों की भी बचत होगी. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2010 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संचालन हेतु वर्ष 2020 में ही नियमावली की स्थापना कर दी गई है. शासन की मंशा एवं नए आपराधिक कानून के अंतर्गत पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षा एक अहम भूमिका निभाएगा.
उद्घाटन के मौके पर शक्ति सिंह अपर जिला जज, स्वप्न आनंद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाज़ीपुर , सुधाकर पांडे क्षेत्राधिकार नगर, अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद पुलिस अधीक्षक नगर, कृपा शंकर राय डी.जी.सी.फौजदारी, आनंद कुमार पांडे संयुक्त निदेशक अभियोजन, अजीत कुमार नोडल/ सहायक अभियोजन अधिकारी, देवेंद्र कुमार सिंह, शालिनी सक्सेना व अरुण कुमार सिंह अभियोजन अधिकारी, राज विजय सिंह, रणधीर सरोज व पुष्पांजलि मिश्रा सहायक अभियोजन अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे