गाजीपुर। शनिवार को कुंभ मेला और मकर संक्रांति को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सिटी रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों ,सर्कुलेटिंग एरिया ,यात्री प्रतीक्षालय, टिकट घर आदि विभिन्न स्थानों पर एच एच एम डी के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों /वस्तुओं /ज्वलनशील पदार्थो सहित अन्य सामानों की सघन चेकिंग किया गया। इस दौरान यात्रियों को लाउडहेलर के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही सतर्क रहने व अपने सामान की सुरक्षा हेतु सावधान किया गया। इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि यह चेकिंग अभियान प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर चलाया जाएगा और यात्रियों को जागरूक किया जाएगा ताकि यात्री अपना यात्रा सुरक्षित और सकुशल संपन्न कर सके।