दिलदारनगर। स्थानीय नगर पंचायत की लापरवाही के कारण आवारा सांडों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को वार्ड नंबर 9 निवासी डब्बू पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पेट में सिंग लगने के कारण डब्बू को आंतरिक चोटें आईं, और उन्हें 32 टांके लगाए गए।
इलाज जारी, स्थिति गंभीर-
घायल युवक को तत्काल असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया है और सीटी स्कैन सहित अन्य जांचें की जा रही हैं।
नागरिकों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग-
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत की घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं के प्रबंधन में अनदेखी और भ्रष्टाचार के कारण यह समस्या विकराल होती जा रही है।
समाजसेवी और सभासद की प्रतिक्रिया-
समाजसेवी श्री सीताराम गुप्ता ने घायल युवक से मिलकर नगर पंचायत से तुरंत कार्रवाई की मांग की। वहीं, सभासद इमरान खान ने बताया कि सांड एक महीने के भीतर दर्जनों लोगों पर हमला कर चुका है और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।
नगर पंचायत पर जिम्मेदारी उठाने का दबाव-
स्थानीय लोगों ने घायल के इलाज का खर्च नगर पंचायत से उठाने और आवारा सांड को तुरंत पकड़ने की मांग की है। इस घटना ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।