गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु ट्रायल के लिए शुरू हुए खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान मोबाइल नंबर परिवर्तन करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने दिशा निर्देश जारी किया है| उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पत्र के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण के लिए खिलाडियों को पिछले वर्ष पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही पंजीकरण किया जाना| किन्ही कारणों से मोबाइल नंबर के परिवर्तित किये जाने की अवस्था में खिलाड़ी को गाजीपुर मंडल कार्यालय में सम्पर्क कर शपथ पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है| शपथ पत्र का प्रारूप मंडल कार्यालय से प्राप्त कर सकते है| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 31 दिसम्बर 2024 से प्रारम्भ है और किसी भी समय पंजीकरण की अंतिम तिथि की घोषणा हो सकती है| उन्होंने मंडल के सभी खिलाडियों से अपील किया कि सभी खिलाड़ी अपना-अपना पंजीकरण पूर्ण कर शुल्क जमा कर अपने-अपने आवेदन की पुष्टि जितनी जल्दी हो सके पूरा करा लें