
रेवतीपुर। बिहार राज्य सचिवालय में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक अभियुक्ता सहित दो वांछित अभियुक्तों को रेवतीपुर थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।वांछित अभियुक्तों को पुलिस टीम ने क्षेत्र के तिलवा मोड़ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वांछित अभियुक्तों में विनोद गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर व अभियुक्ता कुमारी कृष्णा उपाध्याय पुत्री स्व. विरेन्द्र उपाध्याय निवासिनी ग्राम गहमर पट्टी मैगा राय थाना गहमर जनपद गाजीपुर रहे।
बताते चलें कि अभियुक्त विनोद गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर थाना रेवतीपुर गाजीपुर द्वारा ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर में ऊँ श्री बक्शू बीर बाबा एकेडमी का संचालक है। वह एकेडमी में अभ्यर्थियों को बरगलाकर उनसे बिहार सचिवालय में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर 10 से 15 लाख रुपये प्रत्येक अभ्यर्थी से छलपूर्वक पैसे लेने का कार्य करता था। इस सम्बन्ध में अभियुक्त विनोद गुप्ता पर आठ तथा अभियुक्ता कुमारी कृष्णा उपाध्याय पर पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भोलानाथ सरोज मय हमराह थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।