
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी हाइवे स्थित कैथी टोल प्लाजा पर मंगलवार को एक कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान कार चालक दिनेश्वर सिंह ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस और टोल कर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और आग पर काबू पा लिया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जो काफी चर्चा का विषय बना रहा जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी दिनेश्वर सिंह अपनी कार (UP 32 NJ 0662) से वाराणसी से गाजीपुर जा रहे थे। टोल प्लाजा पर गाड़ी रुकते ही उन्होंने कार से धुआं निकलते देखा। जब तक वे स्थिति समझ पाते, कार के बोनट से आग की लपटें उठने लगीं।
45 मिनट की मशक्कत के बाद बुझी आग –
आग लगने के बाद टोल कर्मियों ने तत्काल सभी गाड़ियों को हटाया और आग बुझाने में जुट गए। चेतगंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की टीम ने 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।