
गाजीपुर। पुलिस ने महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रामध्यान राम (55) के रूप में हुई है, जो गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के कठऊत का रहने वाला है। शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, बीते 15 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के अवसर पर गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरोपी ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद कोतवाली थाने में धारा 353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत 21 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं बल्कि समाज में अशांति फैलाने का काम भी करती हैं।