
गाजीपुर । मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन संबंधित किए गए कार्यों का व्यवस्थित विवरण उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों का नियमित रूप से फॉलो किया जाए। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, सीओ सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेे।