
पुल पर मिली बाइक और लेटर, दो घंटे की तलाश में नहीं मिला सुराग
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के हमीद सेतु से बुधवार को एक युवक के गंगा नदी में छलांग लगाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर सेतु पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
इस दौरान पुलिस को सेतु पर एक लावारिस बाईक मिली। जिसे कब्जे में ले लिया,और युवक के नदी में कूदने की आशंका के बीच स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो नावो के जरिए उसकी तलाश शुरू कर दिया। इस दौरान जाल डालकर तलाश किया गया किंतु कुछ पता नहीं चल सका।
करीब 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसका कुछ पता नहीं चलने पर थक हार कर वापस चली आई। पुलिस के मुताबिक जंगीपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मुहल्ला के वार्ड नंबर 10 के आशीष के व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि मैं गंगा नदी स्थित हमीद सेतु पर बाइक खड़ी कर दिया हूं आकर घर लेते जाओ। उसके बाद वाला पता हो गया।
इधर राहगिरो ने किसी के कूदने की सूचना राजागंज चौकी पुलिस को दिया। फिलहाल पुलिस हर एंगल पर इस घटना की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक परिजन ऑन ने बताया कि उन पर कर्ज था, जिसे लेकर वह आए दिन परेशान रहता था।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के मुताबिक युवक के नदी में कूदने की सूचना मिली है। गोताखोरों के मदद से तलाश की जा रही है। बाइक और एक लेटर भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने बताया कि उसके ऊपर कर्ज था। फिलहाल हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है।