गाजीपुर: जिला पंचायत सहायक संघ गाजीपुर के चुनाव में अध्यक्ष भीम प्रजापति व महामंत्री पीयूष श्रीवास्तव निर्वाचित

गाजीपुर। पंचायत सहायक संघ के जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष भीम प्रजापति ,महामंत्री पीयूष श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह,कृष्णा गुप्ता, नीलम सिंह,अमरनाथ राम,कोषाध्यक्ष रोहित राव, संगठन मंत्री मुलायम यादव,नूरुलहसन,राहुल गौतम,मीडिया प्रभारी सुशील गुप्ता,श्रवण गुप्ता,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आरती राव,मंत्री सरिता यादव चुनी गई।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष सूर्यभानु कुमार राय,उपाध्यक्ष फैज अहमद,महामंत्री पवन पांडेय, मीडिया प्रभारी संजय यादव,जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य उपस्थित रहे।सभी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को अपने पद व दायित्वों का शपथ दिलाया गया।शपथ ग्रहण के बाद नई कार्यकारिणी ने अपने-अपने दायित्व के प्रति कार्य करने का भरोसा दिलाया।निर्वाचन अधिकारी के रूप मे डीपीएम गुंजन श्रीवास्तव, एडी पीएम रामविलास के साथ ही सभी ब्लॉक के पंचायत सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं पंचायत सहायक उपस्थित रहे।