गाजीपुर: डीएम के आदेश पर 36 दिन बाद कब्रिस्तान से निकाल कर मजदूर के शव का हुआ पोस्टमार्टम

गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के बरवां कला गांव में बीते 18 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मरे गांव निवासी जुनैद खान का शव घटना के एक माह छह दिन बाद शुक्रवार को शासन के आदेश पर पुनः कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। इस मामले में मृतका की मां रेहाना बेगम ने गांव के कोटेदार लियाकत अली पुत्र जकी अली के खिलाफ अपने पुत्र की मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया था। गौरतलब है कि 25 वर्षीय जुनैद खान जो गांव के कोटेदार लियाकत अली के यहां काम करता था। बीते 18 दिसंबर को अपनी मजदूरी मांगने गया था तो उसकी पिटाई हुई थी। पीटने के अगले दिन इलाज के दौरान मौत होने पर उसे गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था। चूंकि उस समय घर पर विधवा मां के सिवाय कोई नहीं था। जब बाद में मृतक का भाई ज़ुबैर मुंबई से आया तो उसने मां के साथ 27 दिसबंर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। भाई ने पुलिस को बताया कि कोटेदार ने हमारे भाई के सीने पर चढ़कर बुरी तरह से पिटाई किया था जिससे मुंह से खून निकल आया था। इधर मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर सालीक राम के नेतृत्व में शुक्रवार को कब्र की खुदाई कराकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।