गाजीपुर: 50 वर्ष पूरे होने पर आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फ़ेडरेशन के सदस्यों ने किया रक्तदान

गाजीपुर। आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फ़ेडरेशन के स्वर्णिम 50वर्ष पूरे होने पर देश के हर जिले मे दवा व्यापारियों द्वारा रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत गाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन द्वारा भी रक्तदान का आयोजन गाज़ीपुर शहर के गोराबाजार स्थित जिला हॉस्पिटल के रक्त संग्रह विभाग मे किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आनन्द मिश्रा एवं गाज़ीपुर जिले के औषधि निरीक्षक बृजेश मौर्या उपस्थित थे. प्राचार्य आनंद मिश्रा जी ने इस पुनीत कार्यक्रम के लिए गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन के सभी सदस्यों की सराहना की. औषधि निरीक्षक श्री बृजेश मौर्या जी पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे एवं रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों की प्रशंसा की.आज के इस कार्यक्रम मे यूपीएमएसआरए के आर एम राय अफजल मयंक श्रीवास्तव एवं सदस्यों ने भी शिरकत की जिसके गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी ने स्वागत एवं प्रशंसा की इसके अतिरिक्त गाज़ीपुर ब्यापार मण्डल गुड्डू केशरी आशिफ खान शैज़ी काज़मी असलम खान प्रिंस सिंह एवं ब्लड ब्लड बैंक के श्री साकेत सिंह और उनकी टीम ने ने भी इस पुनीत कार्य मे अपनी सहभागिता कि जिसका गाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट हमेसा ऋणी रहेगनागमणि मिश्रा बृजेश पांडे राकेश त्रिपाठीआयुष केडिया ऋषि केडिया सपन अग्रवाल राघवेंद्र प्रताप सिंहहरीश कुशवाहादेवेंद्र प्रताप अविनाश पांडे गणेश पाल संतोष कुमार शर्माआर एम राय राजेश कुमार राय वीरेंद्र यादव मोनू अग्रवाल नितिन चौरसियाअसद अनीश वीरेंद्र नाथ यादव अतुल अग्रवाल शज्योतिभूषण चौरसिया राजीव भारती राजेश राय अभय प्रताप मनिंदर कुशवाहा अहम रही। गाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन हमेसा सस्था के हित के साथ साथ सामाजिक हित मे कार्य करता आया है और आगे भी ऐसे कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।