गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा बिपिन कुमार शुक्ला को काशी में भेंट किया गया विशेष मानद/मानद सम्मान -2025


गाजीपुर। साहित्य सरोज के 11 वें काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा बिपिन कुमार शुक्ला  को काशी में भेंट किया विशेष मानद/मानद सम्मान -2025स्थापना दिवस के अवसर पर काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा बिपिन कुमार शुक्ला  को काशी में भेंट किया विशेष मानद/मानद सम्मान -2025 वाराणसी महानगर के रामकटोरा  महामना मालवीय सभागार, काशी सेवा समिति में साहित्य सरोज त्रैमासिक पत्रिका के संपादक अखण्ड प्रताप सिंह एवं प्रबंध संपादक ममता सिंह के प्रमुख संयोजन में, काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के स्वागत संयोजन एवं संचालन में लोकबंधु राजनारायण स्मृति काव्य संगम एवं बौद्धिक विचार मंथन का आयोजन भूटान के पूर्व सांसद एवं वर्तमान समय में कोलोराडो, अमेरिका के प्रवासी अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ हरिप्रसाद अधिकारी एवं निगहल कोर्ट,कव जिला,जार्जिया , अमेरिका के प्रवासी प्रमोद माढ़ी द्वारा मां भारती एवं महामना मालवीय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के उपरान्त दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष एवं काशी सेवा समिति के सभापति डॉ.रामअवतार पाण्डेय एडवोकेट के अध्यक्षता में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह एवं कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर के संरक्षण/दिशा-निर्देशन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मानद/विशेष मानद सम्मान भेंट किया गया।
भारत गौरव सम्मान – संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पुरातन दर्शन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी, प्रमोद माढ़ी, प्रोफेसर वागीश शर्मा दिनकर, मुकेश दुबे , विद्या -वाचस्पति विशेष मानद सम्मान श्री विपिन कुमार शुक्ला सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय हथौड़ी , शिक्षा क्षेत्र – देवकली जनपद गाजीपुर  को भेंट किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी सहित अनेकों विशिष्ट ने अखण्ड गहमरी संपादक के नेतृत्व में साहित्य सरोज का विमोचन भी संपन्न हुआ।
   स्वागत संयोजक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा संचालित अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में संसार में विश्वगुरु काशी की इस विद्यापीठ द्वारा गोष्ठी, संगोष्ठी,योग क्रिया ध्यान शिविर, विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान, विज्ञान प्रतियोगिताओं को संचालित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को जो मानव समाज के कल्याण के लिए समर्पित हैं।उनको काशी हिन्दी विद्यापीठ परिवार से जोड़कर मानव रक्षा, जीवन रक्षा,हर मानव का फर्ज है, कूड़ा -कचरा जल में ना फेंके मां गंगा, नदी नालों, पोखरों में ना फेंके, मां गंगा को बड़ा दर्द है।इस भावना को भी जागृत करने का प्रयास किया जाएगा।
अध्यक्षता करते हुए डॉ.राम अवतार पाण्डेय एडवोकेट ने अपनी दर्जनों पुस्तकों को अनेकों विशिष्ट लोगों को भेंट किया तत्पश्चात् कहा कि विद्या दान, महादान है। काशी हिन्दी विद्यापीठ, साहित्य सरोज पत्रिका प्रकाशन परिवार सहित संपूर्ण संसार में जो भी ज्ञान वर्धक कार्यों में लिप्त लोगों द्वारा ज्योति से ज्योति जलाते रहो, प्रेम की गंगा बहाते चलो के तर्ज पर समर्पित लोग हैं। ऐसे लोगों का हम सबको तन,मन,धन से सहयोग करते रहने की आवश्यकता है।
   कवि सम्मेलन एवं बौद्धिक विचार मंथन में काशी हिन्दी विद्यापीठ के उप कुलपति डॉ. गिरीश पाण्डेय बनारसी, डॉ. ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय,डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्,सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, डा.उदय शंकर भगत, देहदानी रामानन्द सैनी एडवोकेट, प्रख्यात भजन गायिका अनिता मिश्रा, चिंतित बनारसी,अनुज दुबे अडिग,रामानन्द सैनी, आर्या पब्लिकेशन के प्रबंध निदेशक सौरभ पाण्डेय, अरुण कुमार श्रीवास्तव,राजनारायण गुप्ता कैमी, डॉ.अविनाश सिंह, अशोक श्रीवास्तव भुलक्कड़ बनारसी, हरिशंकर परसाई,नीरज प्रजापति, सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय, शारदा अधिकारी, संगीता श्रीवास्तव, माधुरी मधु, डॉ.राजेश तिवारी मक्खन,राहुल सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे