गाजीपुर न्यूज़

सैदपुर: वेद इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह। देश भक्ति गीतों की मची धूम


सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव और चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण के साथ किया। उन्होंने विद्यालय के  छात्रों द्वारा तैयार किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली।विद्यालय के जूनियर छात्रों ने मनमोहक म्यूजिकल पीटी/मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों की सहायता से स्वत:स्फूर्त कार्यक्रम तैयार कर के शानदार प्रस्तुति दी।ध्वजारोहण के बाद आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आराधना गीत ” तेरी वीणा की बन जाऊं तार”से हुई जिसे आस्था तृषा, श्रेया, नैंसी आदि ने प्रस्तुत किया। ” अतिथि देवो भव”की परंपरा का निर्वाह करते हुए विद्यालय की छात्राओं, खुशी, चंचल, सोनाली, मुस्कान आदि ने “आगमन है आपका” मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया और उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को खड़े होकर तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। नर्सरी के छात्रों ने ‘नन्हा मुन्ना राही हूं’ एलकेजी और यूकेजी के छात्रों ने ‘यह देश है वीर जवानों का’और कक्षा प्रथम के छात्रों ने ‘नमस्ते इंडिया’ गीत पर बेहद शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।कक्षा द्वितीय के छात्रों वेदांशी, अपर्णा ,आशी ,आराध्या कुंज ,अथर्व और आद्विक आदि ने ‘छल्ला’ गीत पर भाव प्रवण नृत्य प्रस्तुत किया।ऋग्वेद ,सामवेद, यजुर्वेद और अथर्ववेद के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित  समूह नृत्य प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कक्षा 12वीं के छात्र शिवांश सिंह, 11वीं के छात्र सुशील यादव ने हिंदी में संभाषण प्रस्तुत किया तथा कक्षा आठवीं और छठवीं के छात्र अभिनव राय और आर्यन यादव ने अंग्रेजी में संभाषण प्रस्तुत किया । विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने देशभक्ति पूर्ण गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। 
विगत वर्ष म्यांमार में बंधक बनाए गए विद्यालय के अभिभावक प्रदीप कुशवाहा ने उपस्थित जनसमूह के सम्मुख अपना संस्मरण प्रस्तुत किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह और विद्यार्थियों को अपने अर्जित ज्ञान का किसी भी तरह से दुरुपयोग न  करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित तहसीलदार सैदपुर श्री देवेंद्र कुमार जी ने उपस्थित जनसमूह और विद्यार्थियों को देश के गणतंत्र और संविधान की रचना और महत्व के बारे में जानकारी दी ‌।उन्होंने विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और उनके नैतिक मूल्यों की भूरि  भूरि प्रशंसा की। 
विद्यालय की प्रधानाचार्य  ऋचा श्रीवास्तव ने उक्त अवसर पर अपने सम्बोधन में अमर शहीदों के देश के प्रति बलिदान के लिए उन्हें याद करते हुए अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की और छात्रों को संबोधित करते हुए आज के भौतिकवादी युग में देश की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानाचार्य ने छात्रो में राष्ट्रिय गर्व की भावना को स्थापित करने के महत्व पर जोर दिया।“आज के प्रदर्शनों में हमारे छात्रो और शिक्षको की मेहनत और समर्पण का प्रतिबिंब है। यह आवश्यक है कि हमारे युवा मन इस दिन के महत्व को समझे और हमारे गणराज्य के मूल्यों को आगे बढाएं।“
विद्यालय के चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन यदि पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ करें तो यही हमारी देश भक्ति होगी और अपना देश एक बार फिर विश्व सिरमौर होगा । विद्यालय के वाइस चेयरमैन दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण और अंग वस्त्रम प्रदान करके स्वागत किया।अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके सक्रिय योगदान की अपील की और उन्हें धन्यवाद दिया। उक्त  समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र कुमार जी तहसीलदार सैदपुर, श्री विजयकांत पांडेय नायब तहसीलदार सैदपुर, योगेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक सैदपुर ,प्रवीण कुमार प्रभारी निरीक्षक खानपुर, प्रमुख व्यवसाय विनीत जायसवाल आदि की गरिमा मयी उपस्थिति रही ।समारोह की सफलता में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक महेश शुक्ला,आलोक कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता ,आशीष जायसवाल, शैलेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, सत्य प्रिया सिंह, संगीत शिक्षक अभय कुमार , नवनीत विश्वकर्मा और शारीरिक शिक्षा के अध्यापक वीरेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही। छात्रों के बीच मिष्ठान  वितरण के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे