
सैदपुर। मंगलवार को औड़िहार में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ जब एक आटो हाईवे पर खड़े डंपर में जा घुसा जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आटो सैदपुर से वाराणसी की तरफ जा रहा था इस दौरान बगल से पास लेते हुए एक वैन ने आटो में टक्कर मार दी जिससे आटो अनियंत्रित होकर हाईवे पर किनारे खड़े डंपर में जा घुसा जिससे आटो के परखच्चे उड़ गए दुर्घटना होते ही डंपर चालक डंपर को लेकर मौके से भाग गया घायलों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों और आसपास के लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई लोगो ने किसी तरह घायल व्यक्तियों को आटो से निकाला और उन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया ।
दुर्घटना में जान गवाने वाले व्यक्ति:
1.अनिल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी पक्का इनार औड़िहार
2.मूलचंद सोनकर उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी कैथी जनपद वाराणसी।
घायल – लालबहादुर उम्र 37 वर्ष