
गाजीपुर में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित PDA चर्चा कार्यक्रम सभी सात विधानसभाओं में आयोजित हुआ। जखनिया विधानसभा के गोरारी गांव में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहेब के सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष करेगी और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पूर्व में की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि समाजवादी सरकार में बेरोजगारों, नौजवानों और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए। आगे कहा कि पार्टी अनुचित बिजली बिलों के खिलाफ और थाना-तहसीलों में गरीब, किसान और मजलूमों के उत्पीड़न के विरुद्ध लड़ाई जारी रखेगी। कार्यक्रम में त्रिवेणी राम, रामबचन यादव, जय हिंद यादव, तहसीन अहमद, राजेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर प्रदेश और देश से सांप्रदायिक ताकतों को समाप्त करने का संकल्प लिया।
वही करंडा ब्लॉक स्थित सबुआ ग्रामसभा की दलित बस्ती में भी PDA चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने वर्तमान सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीयत गरीबों, शोषितों और वंचितों का अपमान करने की है। उन्होंने विशेष रूप से गृहमंत्री द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किए जाने का मुद्दा उठाया। अहमद ने दावा किया कि पिछड़े, दलित और शोषित वर्ग के लोगों ने अब इस सरकार को बदलने का मन बना लिया है, ताकि देश के संविधान की रक्षा की जा सके। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामधारी यादव, जगत मोहन बिंद सहित सेक्टर प्रभारी खुर्रम अली, शिशु यादव, जिला सचिव राजेश यादव, सदानंद कन्नौजिया, बलिराम यादव समेत कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।