
गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा विकास खण्ड बाराचवर के अन्तर्गत स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कमसड़ी पर निर्माणाधीन कक्षा-कक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें निर्माण में प्रयोग हो रहे सामग्रियों की गुणवत्ता की जाँच की गई।पीएम श्री विद्यालय में शासन द्वारा विभिन्न मदों में प्राप्त धनराशियों के अभिलेखों तथा निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता की जाँच की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त विद्यालयों में निर्माण से संबंधित पाई गई कमियों के सन्दर्भ में चेतावनी प्रदान करते हुए निर्देशित किया गया कि माह फरवरी-मार्च के मध्य निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया जाए, साथ ही निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने की हिदायत भी दी गई एवं गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रकाश में आने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बाराचवर सुनील कुमार उपस्थित रहें।