
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा मौनी अमावस्या एवं अन्य स्नान पर्व के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रातर्गत ददरी घाट का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया तथा स्नान पर्व को सकुशल एवं शांन्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।