गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संघर्ष कर रही है सपा- गोपाल यादव



गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर के सातों विधानसभा में PDA चर्चा कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधानसभा जंगीपुर के जरगों गांव में वीडियो चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के अंतिम कतार के व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संघर्ष कर रही है। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों, भारतीय संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी संघर्ष कर रही है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है तहसील, थाने, अस्पताल से लेकर सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार, लूट, पुलिस उत्पीड़न चरम सीमा पर पहुंच गया है जिससे आम व्यक्ति को कहीं भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। आज प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी महंगी शिक्षा नौकरियों में भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया है। समाजवादी सरकार में जो विकास कार्यों का कीर्तिमान स्थापित किया गया था, चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस सेवा ,इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्सप्रेस वे के क्षेत्र में जो कार्य किए गए आज सरकार उसको संरक्षित नहीं कर पाई। आज जंगीपुर में जिला अध्यक्ष सपा गोपाल यादव, राजेंद्र यादव सुक्खराम, मुन्नीलाल राजभर, गुड्डू,पिंटू राम, चौथीराम विधानसभा जमानिया में रितेश सिंह अनिल यादव तौकीर खान जमुना राम प्रमोद कुमार अकबर खान रजनीकांत,विजय यादव विधानसभा मोहम्मदाबाद में गोवर्धन यादव शिव शंकर, विधानसभा जहुराबाद में श्री जयहिंद यादव, रामजन्म चौहान रविंद्र प्रताप यादव कैलाश दिनेश राम विधानसभा सदर गाज़ीपुर श्री तहसीन अहमद, रामधारी यादव परशुराम बिंद जगत मोहन बिन्द विधानसभा सैदपुर में श्री कमलेश यादव श्री आजाद राय श्री राजनाथ श्री खेदन यादव जनार्दन राम जी सोनकर श्री राम राम विधानसभा जखनिया में श्री त्रिवेणी राम पूर्व विधायक, अवधेश राजू रामबचन यादव, आजाद कनौजिया मारकंडेय यादव, सूर्यमणि, जयराम, जमुना यादव ओम प्रकाश यादव कमलेश भानु ,नंदलाल यादव,नगीना एवं बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और PDA समाज के लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे