![](https://pardafashnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025_0129_162534-780x470.png)
गाजीपुर। पूर्वांचल विकास निधि (जिलांश) वर्ष 2024-25 की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जिले के विकास के लिए शासन द्वारा प्राप्त 13 करोड़ 69 लाख की धनराशि को जिले के सभी 10 सम्मानित विधायकगण को बराबर की धनराशि आवंटित की गई,,इसके सापेक्ष मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष वैश्य जी की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों के लिए प्राप्त प्रस्तावों की एक सामूहिक बैठक आज आहूत की गई जिसमें परियोजना निदेशक राजेश यादव जी, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक जी, प्रतिनिधि सदर विधायक, प्रतिनिधि जहुराबाद विधायक,प्रतिनिधि सैदपुर विधायक,अमित नागवंशी,आदि सभी विधायक/एम.एल.सी. प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।दो जन-प्रतिनिधियों द्वारा लाइट के लिए खर्च किये जा रहे 1 करोड़ को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खेद जताया गया और सुझाव दिया गया की अगर आप लाइट के बजाय रोड या इंटरलॉकिंग दें तो जनता के यह काम आएगा और इसका फायदा मिलेगा,जबकि लाइट अन्य सांसदगण के द्वारा भी प्रस्ताव प्राप्त हुवा है, इस लिए अपने प्रस्ताव बदलने का पुनः विचार करें, बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चंद्रशेखर जी द्वारा किया गया।