गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: अभी प्रयागराज जाने में संयम बरते श्रद्धालु- डीएम



गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला प्रशासन प्रयागराज की सूचना के अनुसार मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है जिसके कारण अल्पसमय के लिए प्रयागराज जाने वाले वाहनों का आवागमन रोका गया है जिससे व्यवस्थाए सुचारू रूप से संचालित हो सके।  जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं से अभी प्रयागराज न जाने तथा संयम बरतने के साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करने का विनम्र अनुरोध किया गया है।   जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधिकक्षक डा ईरज राजा द्वारा सुबह से ही राजकीय आई0टी0आई0, मरदह पूर्वांचल एक्सप्रेस्वे मऊ बाडर, कुण्डेसर, हैदरियां बलियां बाडर, औड़िहार, सिधौना वाराणसी बाडर एवं अन्य क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के ठहरने, शौचालय पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।  उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, शौचालय पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारीगण सुबह से ही सक्रिय होकर कार्य कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे