गाजीपुर न्यूज़
जखनिया: प्रेमिका को उसके कॉलेज से लेकर फरार हुआ प्रेमी, मां ने थाने में दर्ज कराया नामजद मुकदमा

जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी छात्रा को उसका पड़ोसी उसके कॉलेज से लेकर फरार हो गया। जिसके बाद युवती की मां ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी। युवती की मां ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी एक निजी कॉलेज में बीएससी के द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बताया कि वो कॉलेज गई थी लेकिन वापस नहीं आई। जब उसकी काफी तलाश और पड़ताल की तो पता चला कि गांव का ही विवेक भारद्वाज उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जब विवेक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि उसका मोबाइल बंद है, जिसके चलते हमें भी कोई जानकारी नहीं है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।