
गाजीपुर। वरिष्ठ कवि,ख्यातिलब्ध मंच संचालक हरिनारायण हरीश जम्मू-कश्मीर कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य-पाठ कर जनपद का गौरव बढ़ाया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें सम्मानित किया एवं शाल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया। साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर एवं संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने हरीश जी के गाजीपुर नगर के तिलक नगर कालोनी स्थित आवास पर उनसे मिलकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दिया।