
प्रयागराज। महाकुंभ में बुधवार मची भगदड़ के बाद अब एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आई है., बताया जा रहा है कि महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में गुरुवार को आग लग गई. ऐसे में जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान टेंट सिटी के दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. वहीं, आग लगने के सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.