
गाजीपुर। जनपद पुलिस ने जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों के 155 अभियोगों से संबंधित करीब 871.152 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (गांजा, चरस, नशीला पाउडर /स्मैक) का विनिष्टीकरण कराया गया। विनष्टीकरण कराये गये मादक पदार्थो की अनुमानित कीमत करीब 22 करोड़ 14 लाख 17 हजार 500 रुपए बताई गई है। यह सभी अवैध मादक पदार्थ जनपद के 17 थानों पर पंजीकृत 155 अभियोगों से सम्बंधित थे। सभी एकत्रित अवैध मादक पदार्थों को थाना कासिमाबाद क्षेत्रांतर्गत स्थित सिलिका वेलफेयर सोसायटी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के इन्सिनेटर द्वारा विनिष्टीकरण कराया गया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों के संबंधित पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल के निस्तारण हेतु न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही तीस जनवरी को पूर्ण की गयी।