बिरनो। वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग पर बिरनो थाना अंतर्गत स्थित टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मियों द्वारा अवैध वसूली को लेकर पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने पर पत्रकार की तहरीर पर बिरनो थाने पर दर्ज मुकदमें में बिरनो थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
वांछित अभियुक्तों में संजय मिश्रा उर्फ झब्बू बाबा पुत्र लल्लन मिश्रा निवासी पिपनार थाना मरदह जनपद गाजीपुर, अजय यादव पुत्र स्व0 रामकुवर यादव निवासी मीठापार थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर, पवन यादव पुत्र नगीना यादव निवासी मीठापार थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर, रविन्द्र यादव पुत्र सीरिश यादव निवासी बिरनो थाना बिरनो जनपद गाजीपुर तथा बिरेन्द्र यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी मिर्जापुर क्यामपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को टोल प्लाजा मिर्जापुर क्यामपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भगवती सिंह थाना बिरनों मय हमराह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।