मरदह। राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पर मरदह थाना क्षेत्र के पलहीपुर (डगराहा) गांव के पास हुआ सड़क हादसा मौके पर युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक डांगरा गांव निवासी सुब्बा चौहान के पुत्र पिंटू चौहान 26 वर्ष बुधवार की शाम साढ़े छह बजे शौच के लिए सड़क के किनारे से जा रहे थे कि अचानक पीछे से आ रही लापरवाह अज्ञात चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पिंटू चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को उपचार के मऊ अस्पताल के लिए ले जा रहे थे कि हैदरगंज के पास युवक की मृत्यु हो गई।
युवक सुबह जाने वाला था गुजरात-
मृतक के पिता सुब्बा चौहान ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मरदह थाने में शिकायत दर्ज कराई वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे के कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।