गाजीपुर: मनरेगा मास्टरोल में बन रही श्रमिकों की फर्जी हाजिरी, मनिहारी ब्लाक में जमकर भ्रष्टाचार
धरातल से नदारद मजदूरों की कागजों में हो रही उपस्थिति, बीडीओ ने कही कार्रवाई करने की बात
गाजीपुर। मनिहारी विकास खंड अंतर्गत अंदोखर ग्राम सभा में मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ मनरेगा की मास्टरोंल में उपस्थित हो रहे हैं और खंड विकास अधिकारी के कान तक जूं भी नही रेग रहा है। भ्रष्टाचार उजागर होते ही खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव की होश उड़ गई उन्होंने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं।
दरअसल बीते 3 फरवरी को अंदोखर के बंतरिया पुलिया से राजेंद्र के खेत तक नाली खुदाई की कार्य पर सुबह करीब 11: 45 मिनट पर 45 मनरेगा मजदूर मास्टरोंल में दिखाया गया जबकि धरातल पर करीब 12: 35 मिनट पर एक भी मजदूर नहीं मिले और न ही कोई नाली खुदाई हो रही थी। वहीं दूसरी पाली में उसी दिन शाम 6: 58 मिनट पर मनरेगा मजदूर कार्य करते दिखाये गये।
आखिर सवाल तो यह उठता है कि ग्राम प्रधान एवं सचिव किसके दम पर इतनी बड़ी भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान अमरनाथ बिंद ने दावा करते हुए कहा कि कार्य सही हो रहा है हमारे यहां दो जगह कार्य चल रहे हैं जिसमें करीब 90 मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं।
फिलहाल मामला उजागर होने के बाद बीडीओ साहब जांच कराकर कार्रवाई की करने की बात कर रहे हैं। जब कि जीपीएस लोकेशन का फोटो भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दिया है।
ऐसे में सवाल तो यह उठता है कि धरातल से नदारद मजदूरों की कागजों में उपस्थित से ब्लाक प्रशासन का अनजान रहना विकास का पोल खोलता नजर आ रहा है। बीडीओ की उदासीनता से सरकार के जीरो टालरेंस की नीति को पलीता लगाया जा रहा है।
वर्जन –
मामला संज्ञान में आपके द्वारा लाया जा रहा है अभी मैं इलाज के लिए बाहर निकल रहा हूं मामले की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी – अरविंद यादव, खंड विकास अधिकारी मनिहारी