
गाजीपुर। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर के अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से दिनांक 06.02.2025 को रोजगार मेला एवं प्री-कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वधान में प्रातः 10.30 बजे से राजकीय आई0टी0आई0, गौरी गोरखा, सैदपुर, गाजीपुर में आयोजित किया जायेगा। इस मेला में विभिन्न कम्पनियाँ /नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से क्वैस कार्पोरेशन, विजन इण्डिया प्रा0लि0 ,फर्स्ट मेरिडियन ग्लोबल सर्विसेज, प्रा0लि0 द्वारा, टाटा मोटर्स, सेफ एक्सप्रेस, डिक्सन, पैडगेट, हिंडाल्को, स्नाईडर इलेक्ट्रिक आदि कम्पनियो में तकनीकी सहायक, सुपरवाइजर, छ।च्ै ट्रेनिं इत्यादि पदो पर चयन किया जायेगा।