गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ए.पी.आर.सी. ग्रीन की टीम 16 रनों से विजयी




गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर के जी.डी.सी.ए मैदान पर खेले  जा रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज ए.पी.आर.सी. ग्रीन और माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया | मैच के पूर्व ने अंपायर स्मृति राय तथा अभिषेक यादव तथा रंजन सिंह के साथ मिलकर पिच का निरिक्षण किया | मैच आरम्भ होने के पूर्व आज के मुख्य अतिथि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया। आज के फाइनल मैच में माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर ए.पी.आर.सी. ग्रीन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए ए.पी.आर.सी. ग्रीन की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया | ए.पी.आर.सी. ग्रीन  के तरफ से विकेटकीपर पियूष कुशवाहा ने 59 रन तथा सक्षम ने नाबाद 42 रन बनाया | माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब के तरफ से अजय मौर्या व ब्रिजेश बिन्द ने 2-2 तथा शशांक पाण्डेय व नीलोत्पलेंदु प्रताप ने एक-एक विकेट लिया | 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब की टीम मैच के 39वें ओवर की अंतिम गेंद पर 203 के स्कोर पर आल आउट हो गयी | माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब  के तरफ से शशांक ने 49 रन एवं अभिषेक कश्यप ने 45 बनाया | ए.पी.आर.सी. ग्रीन के तरफ से अजित कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट तथा तौफिक अली, अमन यादव ने 2-2 तथा यश यादव और विराज राय ने 1-1 विकेट लेते हुए लीग टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया | आज के मैच में स्मृति राय और अभिषेक यादव ने अंपायर तथा सिद्धार्थ और आयुष ने स्कोरर की भूमिका निभाई | मैच के अंत में में सभी प्रतिभागी खिलाडियों को एसएफ ब्रांड की क्रिकेट बाल पुरस्कार स्वरुप दिया गया। मैच के अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरे लिए गर्व का विषय है कि आज मुझे जी.डी.सी.ए. ने इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्रदान किया | नित्य समाचार पत्रों में पढने को मिलता रहता है कि जी.डी.सी.ए वर्ष पर्यंत इस प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते रहती है | उनके इस प्रयास से एक तरफ जहाँ खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का नया अवसर  मिलता है वहीँ दूसरी तरफ आम लोगों में भी क्रिकेट के प्रति रूचि में वृद्धि हुई है | उनके इस कार्य से बच्चों का शारीरिक विकास भी होता रहता है | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने टूर्नामेंट के सफल सञ्चालन के लिए जी.डी.सी.ए. अध्यक्ष व टूर्नामेंट के प्रबन्धक व सी.पी.सी. अध्यक्ष वैभव सिंह व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि 51 मैच श्रृंखला में लगातार प्रतिदिन मैच का आयोजन कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसका इनकी टीम ने पुरे निष्ठां के साथ अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है | उनकी टीम के सभी सदस्य प्रशंसा के पात्र हैं |  गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आज श्रृंखला का 51वां मैच खेला गया | इस प्रकार के मैच श्रृंखला तथा टूर्नामेंट का आयोजन उनकी संस्था अक्सर कराते रहती है ताकि बच्चों के खेल में निखार लाया जा सके | उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष और भी टीमें टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी |  इस मैच टूर्नामेंट के प्रबन्धक और क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए रंजन सिंह, शहंशाह खान और संतोष पाठक व उनकी टीम को बधाई दी | संजय राय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा पुरस्कार वितरण समारोह का मंच सञ्चालन रंजन सिंह ने किया | इस अवसर पर यू.पी.सी.ए. के अपैक्स कौंसिल सदस्य व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह, जी.डी.सी.ए. अध्यक्ष शाश्वत सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, संजय राय, ज्ञानशील त्रिपाठी व अन्य पदाधिकारी सहित क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन सिंह, संतोष पाठक, रोटरी क्लब गाजीपुर से अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे, रो० सैयद जीशान जिया, रो० असित सेठ, रो० संजर नासिर सहित समीर राय, नित्यानंद राय आदि सहित प्रशंसक व खिलाड़ी उपस्थित थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे