
गाजीपुर। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत यन्त्रों पर अनुदान हेतु ऑनलाईन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन गठित जिला स्तरीय समिति के सम्मुख जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में ई-लाटरी के माध्यम से दिनांक 11 फरवरी दिन मंगलवार को दोपहर 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया जायेगा। उन्होने उक्त के क्रम में ऑनलाईन यन्त्रों की बुकिंग करने वाले किसान भाईयों को सूचित किया है कि निर्धारित तिथि व स्थान पर ई-लाटरी प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते है आपकी अनुपस्थिति में आपको उपस्थित मानकर ई-लाटरी प्रक्रिया पूर्ण करा ली जायेगी।