
गाजीपुर। 12 अप्रैल दिन शनिवार को कंपोजिट विद्यालय हथौड़ी देवकली में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। रंग-बिरंगी पताकाओं और गुब्बारों से सजे विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल था।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दयाशंकर पाण्डेय जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर,राजेश सिंह सूर्यवंशी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर, जितेंद्र यादव ग्राम प्रधान मण्डपा देवकली, महेन्द्र यादव ब्लॉक व्यायाम शिक्षक देवकली, गीता वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ देवकली, रणजीत कुमार ब्लॉक महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ देवकली के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मदेव सिंह कुशवाहा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिक्षक संकुल बिपिन कुमार शुक्ला ने कुशलतापूर्वक मंच का संचालन किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।जिसमें उन्होंने शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में विद्यालय की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यालय के विकास में शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के सक्रिय योगदान की प्रशंसा की।
वार्षिकोत्सव में विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे बच्चों के मनमोहक नृत्यों से लेकर देशभक्ति से परिपूर्ण नाटकों, मधुर गीतों और हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों द्वारा छात्रों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया जिसे अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ करण्डा के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और छात्रों को भविष्य में भी इसी लगन और उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।एआरपी पारसनाथ चौहान, संतोष कुमार यादव, एवं रुपेन्द्र कुमार दूबे ने शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिससे छात्रों का उत्साह और बढ़ा।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुदर्शन यादव ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विद्यालय के भविष्य की योजनाओं पर भी संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला।
इस भव्य वार्षिकोत्सव में विनोद कुमार पाण्डेय,विजय प्रकाश दुबे, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार यादव, सुरेंद्र भारद्वाज, रजनीश, बलवीर, रामकिशुन, प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार,काजल मोदनवाल, अमिता कुमुद, अंशु यादव, अमरनाथ बिंद, ओमप्रकाश त्यागी, अशोक कुमार राय, कमलेश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।
पूरे दिन विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा।