गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के 46वां सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आयोजन



गाजीपुर। शनिवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के 46 वां सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक श्वेता सुमन रहीं । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन के द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं को पूरे उत्साह एवं मनोयोग से सप्त दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने को प्रेरित किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया की इन सात दिवसों में स्वयंसेवी छात्राओं को नया अनुभव व सीखने का सुअवसर प्राप्त होगा जिसमें वह राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य “मैं नहीं तुम” को चरितार्थ करते हुए अपने गोद लिए क्षेत्र कोयलाघाट, ददरीघाट, मियापुरा तथा नवापुरा में जाकर विभिन्न सामाजिक विषयों जैसे स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण आदि मुद्दों पर रैली निकाल कर, डोर टू डोर कैंपेन एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगी । साथ ही छात्राओं के बौद्धिक संवर्धन के लिए संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम को जीवंत एवं मनोरंजक बनाते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा कुमारी एवं ओम शिवानी के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें सिमी व उसकी सहयोगी के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया । शालिनी, अंशिका एवं उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “युवाओं पर सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभाव” को रेखांकित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्वेता सुमन ने स्वयंसेवी छात्राओं को अपने सपनों एवं महत्वाकांक्षाओं को राष्ट्र निर्माण एवं समाज सेवा से जोड़ने की सीख दी । धन्यवाद ज्ञापन डा. रामनाथ केसरवानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन स्वयंसेविका संध्या राजभर ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष कुमार सोनकर एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डा गज़नफर सईद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।कार्यक्रम के दौरान जनपद नोडल अधिकारी डॉ अमित यादव, मीडिया प्रभारी डॉ.शिव कुमार, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विकास सिंह, डॉ निरंजन कुमार यादव, डॉ शिखा सिंह, डॉ सारिका सिंह, डॉ शैलेंद्र यादव, कार्यालय अधीक्षक श्री राधेश्याम कुशवाहा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जबीउल्लाह एवं हिना सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे