
गाजीपुर। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के जखनियां गोविंद गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों के विरोध में गांव के दबंगों ने काम कर रहे मजदूर को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। गांव के प्रधान ने बताया कि वो गांव में खड़ंजा लगवा रहे थे। वहां पर मजदूर के रूप में संतोष राम द्वारा खड़ंजा लगाया जा रहा था। इस बीच गांव निवासी दबंग किस्म के भानु राम, प्रमोद, अभिषेक, गुलजार आदि पहुंचे और गालियां देते हुए मजदूर संतोष को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इधर पति के भाई को मार खाता देख बीच बचाव करने वहां पहुंची उसकी भयोह संगीता को भी उन्होंने पीटा। धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे। जिसके बाद पीड़ित संतोष ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।