
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के कटरिया स्थित अरूणोदय मेमोरियल पब्लिक स्कूल के 5वीं के छात्र रितेश कुमार यादव पुत्र शिवधारी यादव निवासी सराय मुहम्मदपुर ने कक्षा 6 के लिए परीक्षा दिया था। आज परीक्षा फल घोषित किया गया, जिसमें रितेश ने 100 अंक में 96 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त कर अरूणोदय मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुणवत्तापरक शिक्षा को रेखांकित कर क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया है। प्रबंधक मानिंनदर पांडेय ने बताया कि रितेश बहुत ही होनहार और मेहनती छात्र है उसने अपने मेहनत से देखा दिया यदि कोई छात्र मेहनत कर तो वह सफलता जरूर हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि अध्यापकों द्वारा जो भी मार्गदर्शन दिया जाता था उसको पालन करता था। जहां भी कोई कमी लगती थी वहां बिना किसी डर अध्यापकों से पूछता था। शुरू से ही विश्वास था कि यह छात्र कुछ अच्छा करेगा। उन्होंने कहा कि यह अन्य बच्चों के लिए एक अच्छा उदाहरण है, कड़ी मेहनत करने से उसका फल अवश्य मिलता है तो हर बच्चे मेहनत करें ताकि वह अपने माता-पिता, विद्यालय, क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस विद्यालय से शालिनी यादव, रंजीत यादव, रोहित विश्वास आदि छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है। वहीं छात्र रितेश ने अपने सफलता का श्रेय अपने कक्षा के क्लास टीचर अमृता तिवारी को दिया।