
गाज़ीपुर ….गाज़ीपुर मां इसरावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आर एस हॉस्पिटल देवा दुल्लहपुर गाजीपुर में दिन बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ आनंद कुमार पटेल MBBS MD श्वास रोग चर्म रोग कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर, डॉक्टर अभिषेक गुप्ता MBBS MS हड्डी रोग, ट्रामा,जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ,डॉक्टर लक्षिता वार्ष्णेय MBBS, MD ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, डॉ अमृता सिंह MBBS DNB आप्स एवं गायनी रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर राजेश कुमार पांडे MBBS ,डॉक्टर साधना तिवारी MBBS एवं अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। इस शिविर में लगभग 387 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया एवं कुछ मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरण किया गया। इस अवसर पर निशुल्क शुगर की जांच, फेफड़ों की जांच, निशुल्क हड्डी की जांच, (बीएमडी) की जांच,आंख की जांच, एक्सरे जांच, अल्ट्रासाउंड इत्यादि अन्य जांच किया गया ।डॉ राजेश कुमार पांडे प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऐसे निशुल्क शिविर का आयोजन हर महीने किया जाएगा। प्रबंध निदेशक का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति दवा एवं जांच के अभाव में ना रह जाए। इस अवसर पर शाम 5:00 बजे एक मेडिकल साइंसेस अपडेट का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 56 चिकित्सक उपस्थित रहे।जिसमें उपरोक्त चिकित्सक ने विभिन्न रोगों के बारे में बताया गया।इस अवसर पर अस्थमा के बारे,में जोड़ रिप्लेसमेंट के फायदे एवं सावधानियां, रक्तदान के फायदे, प्रसव से पूर्व प्रसव के दौरान एवं प्रसव के बाद की सावधानियां एवं देखभाल प्रसव के टेक्निक्स इत्यादि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर रक्तदान कराया गया। जिसमें प्रशांत पांडे, अजय चौधरी,हरीश कुमार, हीरालाल यादव एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया। डॉ राजेश कुमार पांडे ने सभी चिकित्सको का आभार व्यक्त किया एवं मोमेंटो,साल एवं गिफ्ट देकर स्वागत किया।