गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: सफाईकर्मियों की लापरवाही से हरिहरपुर कालीधाम में सफाई का अभाव



गाजीपुर। गांवों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति होने के बावजूद बहुतेरे गांवों में सफाईकर्मियों नहीं पहुंच रहे हैं। ब्लाक मनिहारी का ऐसा ही एक ग्राम पंचायत हरिहरपुर है, जहां के ग्रामीणों ने गांव में तैनात चार सफाईकर्मियों का कभी कभार ही आने की शिकायत की है। ऐसे में गांव की सफाई व्यवस्था चरमरा सी गई है। कहीं नालियां बजबजा रही हैं तो कहीं नियमित कूड़ा का उठान नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं हरिहरपुर स्थित कालीधाम में चल रहे वासंतिक नवरात्र महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर साफ सफाई का कार्य कराने के लिए सादात नगर पंचायत के सफाईकर्मियों को बुलाया गया है। ग्रामवासी गुलाब खरवार, अमरेन्द्र खरवार, आलोक यादव लोकू, अजय यादव, संतलाल पासवान, शिवमूरत राम, अरविंद शर्मा, उदयभान, रामजी गुप्ता, विजय पासवान, रमेश शर्मा, राहुल, बृजेश, पंकज, महेंद्र आदि ने बताया कि गांव में तैनात चार सफाईकर्मियों के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। शायद ही कभी यह गांव में आते हैं। इस बारे में ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र यादव और सचिव कृपेश कुमार ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन ही कालीधाम मंदिर की सफाईकर्मी साफ सफाई किए थे। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों का तो काम ही शिकायत करना है। इस बाबत मनिहारी के बीडीओ अरविन्द कुमार यादव ने कहा कि इसकी जांच कराकर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे