
गाज़ीपुर , करुणा मूर्ति सद गुरु श्री गंगा दास जी महा राज की 23वीं पुण्य तिथि पर 47वां मानवता अभ्युदय महा यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुवात 8 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलेगा इस कार्यक्रम के आयोजक राम लक्ष्मण जानकी सलाहकार समिति बयेपुर देवकली के माध्यम से किया जा रहा है
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग करुणा मूर्ति सतगुरु श्रीगंगा दास महाराज जी की 23 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे वह महायज्ञ के साक्षी बनेंगे।