
गाजीपुर। पी.जी. कॉलेज शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. मनोज कुमार सिंह ने आज दिन बुधवार, दिनांक 8 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय शिक्षक संघ के सभी सम्मानित सदस्यों से निवेदन किया कि सादर सूचित रहें कि पूर्व में या आगे मतदान द्वारा बहुमत से निर्वाचित महामंत्री डॉ. मनोज कुमार सिंह के माध्यम से आहूत महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक ही वैध बैठक है। किसी भी अवैध बैठक,अवैध शिक्षक संघ के अवैध व्हाट्सएप समूह और अवैध शिक्षक संघ का हिस्सा न बनें।बहुमत से शिक्षकों ने किसी भी अवैध रूप से आहूत बैठक में बहुमत से अनुपस्थिति दिखाते हुए इसे स्वीकारते हुए समर्थन दिया।
शिक्षक अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, राष्ट्रीय और प्रदेशीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संगठन या महासंघ के नेतृत्त्व में संघर्ष जारी है।पुरानी पेंशन, प्रोन्नति और शिक्षा नीति से जुड़ी अनेक समस्याओं के समाधान पर शिक्षा सेवा करते हुए एकजुट होकर कार्य करते रहना है।शिक्षक और शिक्षार्थी के हित सर्वोपरि रखते हुए विभाजनकारी शक्तियों के प्रति सचेत रहना है।
वर्तमान शिक्षक संघ के प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय रहते हुए सभी महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर शासन-प्रशासन के समक्ष प्रतिनिधित्व, माँगें और बातें रखी गयी हैं।नवम्बर 2025 में महाविद्यालय शिक्षक संघ का कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव कराया जाना है।किसी भी नकारात्मक प्रभाव से बचते हुए सकारात्मक भाव से निरंतर आगे बढ़ते रहना है।