गाजीपुर न्यूज़ब्रेकिंग

Ghazipur news: पी.जी.सी में इग्नू के प्रवेशी छात्रों का हुआा परिचय सभा


गाजीपुर। इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, (नई दिल्ली) अध्ययन केन्द्र 27101, पी0 जी0 कालेज, गाजीपुर में जनवरी 2024 सत्र के नव प्रवेशी छात्रों के परिचय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा0 श्रवण कुमार पाण्डेय, असि0 रिजनल डायरेक्टर, इग्नू के नव प्रवेशी छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर यह बताया कि किस प्रकार से पढ़ाई करना है, असाइनमेंट कैसे लिखा जाय और परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करनी है, विस्तार पूर्वक बताया। परिचय सभा के उपरान्त अध्ययन केन्द्र के विशेषज्ञ काउंसलर के साथ शैक्षिक परामर्श बैठक करते हुए डा0 एस0 के0 पाण्डेय ने भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बन्धित प्रोग्राम की जानकारी दी एवं इग्नू एकेडमिक काउंसलर पोर्टल पर इम्पेनलमेंट हेतु प्राध्यापकों को प्रशिक्षित किया। इग्नू के आनलाइन कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए एवं एम0एस0 पोर्टल के विशेषताओं से प्राध्यापाकों को अवगत कराया। छात्रों के समस्याओं को सुनते हुए उसका समाधान कैसे हो और पुनः पंजीकरण समय से कैसे करायें इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सेमेस्टर का स्वरुप, पढ़ाई के तरीके, समस्याओं के त्वरित समाधान, नई शिक्षा नीति एवं इग्नू के ऊपर विशेष रुप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में इग्नू रिजनल सेन्टर वाराणसी से आये असिस्टेट डायरेक्टर डा0 श्रवण कुमार पाण्डेय जी की उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफे0 (डा) एस0डी0 सिंह परिहार तथा इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रोफे0 (डा) एस0 एन0 सिंह नव प्रवेशी छात्रों तथा काउंसलर के प्रति आभार व्यक्त किया।उक्त अवसर पर काउंसलर प्रोफे0 (डा) रविशंकर सिंह, प्रोफे0 (डा) अरुण कुमार यादव, डा0 राम दुलारे, डॉ0 समरेंद्र कुमार मिश्र, डा अमित कुमार सिंह, डा0 अंजनी कुमार गौतम, डा0 संजय कुमार, अरुण कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक इग्नू डॉ पीयूष कांत सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे