गाज़ीपुर। तपती धूप, गरमी और लू के रौद्र रूप को देखते हुऐ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतो में आम जनों के लिए जनहित में निःशुल्क प्याऊ लगाने का निर्देश जारी किया गया है। इसी क्रम में विकास खण्ड करण्डा के ग्राम पंचायत सिसौडा में निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन ग्राम पंचायत के भूतपूर्व सैनिक गौरी पाल, ग्राम प्रधान रुद्र प्रताप यादव एवम सचिव पवन पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रुद्र प्रताप यादव ने बताया निःशुल्क प्याऊ के स्थापना से भीषण गर्मी व तपती धूप से राहगीरों को प्यास बुझाने में मदद मिलेगी। जबकि सचिव पवन पांडेय ने बताया कि यह निःशुल्क प्याऊ पूरे गरमी भर ग्रामीणों तथा आम जन मानस के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर पंचायत सहायक आनन्द यादव, सफाईकर्मी राजकुमार, मुकेश यादव सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।